श्री राम नहीं बन सकते तो कुछ तो श्रीराम से सीखिए अधर्म अगर देखो कहीं ना जान के आँखें मीचिए लड़ना नहीं है कोई धर्मयुद्ध बस मन को अपने कीजिए शुद्ध गलती अगर खुद की हो तो ना होइए दूसरों पर क्रुद्ध स्वप्नों की नगरी से निकल कर साकार स्वप्नों को कीजिए अपने नैतिक मूल्यों पर टिकने का प्रयास तो कीजिए श्रीराम ना बन सको अगर उनका अनुसरण तो कीजिए #श्रीराम #राम #मर्यादापुरुषोत्तम