क्या लिखें हम तेरे बारे में, स्वयंम भगवान ने जिसके पैर धोये वो सुदामा हो तुम। खुशीयां बाटने की वजह हो तुम। दुख की लेहर को पल भर में रोकनेवाली चट्टान हो तुम। आंखोंको देख कर दिल का हाल पढ़नेवाले हो तुम। गालियाँ देने के बहाने प्यार बांटते हो तुम। मजे लेने के बहाने प्यारके बंधन को और मजबूत बनाते हो तुम। दुर रेहकर भी बिन देखे, आवाज से ही, दिल का दर्द जानलेते हो तुम। माना के जिंदगी बहोत मुश्किल है, पर उसमें खुशीयों के रंग भरते हो तुम। दोस्त बस एक शब्द नहीं, मेरे जिंदगी का सबसे अतुट हिस्सा हो तुम। दोस्ती के दिन से पहले दोस्त को एक आवाज़ दी जाए। #ऐदोस्त #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi