मज़हब बांटने में क्या मज़ा आता है वो एक है ये मानने में क्या जाता है जो लड़ रहे आज एक दूसरे से तुम ये नफ़रत का रूप ना उसे भाता है करो आरती या फिर पढ़ो अज़ान खुशियाँ तो हर घर वो एक ही लाता है तू अब उसकी सज़ाओं से कैसे डरेगा हिंदू मुस्लिम कह तू ही उसे डराता है भगवान अल्लाह नानक या यीशु कहो खुद को वो बस ऊपर वाला बतलाता है #NojotoQuote #SabkaMaalikEk #Hindu #Muslim #AlagNhiEkHain