खत में मैंने लिखा कि इक राज़ छुपाकर रक्खा है तुम बोलो... तो कह दूँ, जो जज़्बात छुपाकर रक्खा है फिर ये न कहना क़ि, बात अधूरी रह गयी इन सूखे पड़े अधरों की प्यास अधूरी रह गयी क़ि, है इश्क़ इस दिल को तुमसे ही ये बात छुपाकर रक्खा है हाँ, इक राज़ छुपाकर रक्खा है inner voice #silence #speak #nojoto #poetry