युद्ध नहीं, सहायता! विनाश नहीं, सृजन! कलह नहीं, शांति! मतभेद नहीं, मिलन! "शीघ्र ही सारे प्रतिरोधों के बावजूद" प्रत्येक धर्म की पताका पर यह स्वर्णअक्षरों में लिखा होगा! #विवेकानंद_जयंती "श्रेयांसी बहु विघ्नामि" यानी #अच्छे कार्यों में तो विघ्न आते ही रहते हैं, लेकिन भारत के #नौजवानों तुम्हें इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए। #विवेकानन्द जी अनंत नमन🙏 वंदन 🙏 #विवेकानंद_युवा "जब तक लाखों लोग भूख तथा अज्ञान से ग्रस्त है, मै हर उस व्यक्ति को देशद्रोही कहूंगा जो उसके खर्च पर शिक्षा पाकर भी उन पर कोई ध्यान नहीं देता" #yqdidi #yqthoughts #yqjogi