गुजरा हुआ वक़्त मुझे सम्भल जाने को कहता है अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा जीवन में आगे बढ़ने को कहता है भूल जा जो बीत गया तू कुछ अब बदल नहीं सकता आने वाला कल अभी भी तेरे हाथ में है तू आज कुछ ऐसा कर कल वक़्त भी तेरी बात करें "अलग" वक़्त तुझे अब खुलकर जीने को कहता है गुजरा हुआ वक़्त मुझे सम्भल जाने को कहता है अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा जीवन में आगे बढ़ने को कहता है #nojoto #nojotohindi #sukhbirsinghalagh