माना कि मैं बुरा हूँ पर इतना भी नहीं माना कि सिरफिरा हूँ पर इतना भी नहीं तेरी यादों के साये में जी रहा हूँ जिन्दगी माना कि मैं तबाह हूँ पर इतना भी नहीं जितना चाहो दूर जा सकते हो तुम मुझसे पर निगाहें भला कहाँ चुरा सकते हो तुम खुद से लौट आओगे इक दिन यकीं है ये मुझे माना कि तुम खफा हो पर इतना भी नहीं माना कि मैं बुरा हूँ पर इतना भी नहीं!! ©KaushalAlmora #बुरा #रोजकाडोजwithkaushalalmora #365days365quotes #sundayspecial #yqdidi #poetry #shayari #love