अपनी बेबसी को बयां करता हूँ एक हद तक तुमको महदूद रखता हूँ न कोई तुमसे शिक़ायत रखता हूँ न कोई तुमसे ख्वाइश रखता हूँ हाँ, तुम्हारे आने का इंतज़ार करता हूँ और तुम्हारी खुशबू का खयाल रखता हूँ कभी इब्तेदा को याद करता हूँ कभी इन्तहां का मलाल करता हूँ लंबी साँसे हल्के से लिए करता हूँ इश्क़ के ज़ख्मो को कुरेदा करता हूँ अश्कों को निग़ाहों में क़ैद किया करता हूँ जुनूँ की तलाश में आहें भरा करता हूँ नहीं करता कुछ तो तुम्हे याद किया करता हूँ एहले नज़र पाने के लिए दुआ किया करता हूँ जिस्म से निकलने की कोशिश करता हूँ सियाह के पर्दे तले तुमको ताका करता हूँ रूबरू होने के वास्ते आईना देखा करता हूँ वस्ल की रात के ख्वाब दिन में देखा करता हूँ सब कुछ सोचा करता हूँ सब कुछ किया करता हूँ बंदिशों से उलझा करता हूँ तेरा नाम लिया करता हूँ उज्ज्वल~ ©Ujjwal Sharma अपनी बेबसी को बयां करता हूँ एक हद तक तुमको महदूद रखता हूँ न कोई तुमसे शिक़ायत रखता हूँ न कोई तुमसे ख्वाइश रखता हूँ हाँ, तुम्हारे आने का इंतज़ार करता हूँ और तुम्हारी खुशबू का खयाल रखता हूँ