Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्यों डरे उलझनों से, उलझने तो ज़िंदगी का हिस

White  क्यों डरे उलझनों से, उलझने तो ज़िंदगी का हिस्सा हैं,
तेरा  या  मेरा ही नहीं, हर  इंसान  का  यही किस्सा हैं,

सच  कहूँ  तो  ये  उलझने  ही  हमें, जीना सिखाती हैं,
बेतरतीब सी जिंदगी को, ये ही तो करीना सिखाती है,

ज़रा  सोचिये कि  शांत जीवन,  कितना  नीरस होगा,
अगर जलेबी में मिठास ही  ना हो, तो कहाँ रस होगा,

हँस कर सुलझाइये,  ये  जो जीवन के उलझें  धागे हैं,
फिर  देखिये ये उलझने,  कितनी   दूर  हमसे भागे हैं,

जीवन की डोलती नाव को, उम्मीद की पतवार से ठेलिए,
जैसे सुख में ख़ुश रहते हो, उलझनों को भी हँस के झेलिए।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #उलझने 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोकविता  Anshu writer  Sunita Pathania  Rameshkumar Mehra Mehra  Sita Prasad  ANIL KUMAR,)  'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स