गले मिले न मिले, दिल मिला कर रखिए, भाइयो से दोस्ती और दोस्तों से भाई-चारा बनाये रखिये। आप सभी को ईद-उल-फ़ित्र मुबारक हो। रोज़े-ईद को ख़ुशी का दिन क़रार दिया गया है। इसी रोज़ क़ुरआन का नज़ूल हुआ था। रोज़ेदारों के लिए इस दिन अल्लाह की ओर से ख़ास बख़्शिश और रहमत का प्रावधान है और जहन्नुम के कष्ट से उनकी रक्षा होगी। इस दिन सदक़ा और ख़ैरात का हुक्म है जिसके ज़रिए अल्लाह सुब्हान-ओ-ताला को अपनी इबादत से ख़ुश किया जा सकता है। Aapko aur aap ke Ahl-e-khana ko Eid ul-Fitr ki purkhasoos Mubarakbad... 🕋🕌 Taqabba'Allahu mina wa minkum... [ May Allah accept it from You & from us]