जिंदगी को सरलता से जीता हूं, जो मिले उसी में खुश रहता हूं, अहम के वहम मैं नहीं पालता, नं. वन की दौड़ से दूर रहता हूं। #vibrant_writer #with_pragati हम ज़मीनी सच्चाई को भूलकर बड़ी भूल करते हैं। ऊँचा उठो मगर ऊँचाई का ग़ुरूर तो ठीक बात नहीं। #yqdidi #आसमान #ज़मीन #ग़ुरूर सच्चाई #ज़रूरत_से_ज़िन्दगी_तक #YourQuoteAndMine Collaborating with PraGati PaNdeý