जब मैं खुद में टूट कर आखरी कविता लिखूंगा तो आग की लपटे और मृत मन का एक शंखनाद सजेगा जो आज ,कल और हर उस युग के लिए प्रेम में पड़े पुरुष का अंतिम पुकार होगा अर्थात उसका बूंद बूंद छलका आंसू जो इस सृस्टि के लिए कलंक होगा। क्योंकि पुरुष का फूट फुट रोना टूटे, मृत होने का प्रमाण होता है जो वक़्त ,हालात और हर रिश्ते हर बंधन के लिए अशुभ होता है । #yqbaba #yqdidi #mythoughts #myfeelings #mysadlife #darkness #restzone #kunu