Nojoto: Largest Storytelling Platform

~~ बेचैन मन ~~ बेचैन मन और ये आखों में नमी सी क्य

~~ बेचैन मन ~~

बेचैन मन और ये आखों में नमी सी क्यों है, 
खामोश जुबां और ये चेहरे पे उदासी सी क्यों है॥ 

मन में है सवाल और जवाब कि तमन्ना है मुझे
कहूँ किस से ये दुविधा सी क्यों है॥ 

मेरा घर, मेरे अपने, मेरी दुनिया है मगर, 
जीवन में मेरे ये तन्हाई सी क्यों है॥ 

वक्त है या वक्त की कमी है मुझे, 
मैं पुरा हूँ मगर आधे की कमी सी क्यों है॥

©Amar Thakur #Nojoto #AmarThakur 

#alone
~~ बेचैन मन ~~

बेचैन मन और ये आखों में नमी सी क्यों है, 
खामोश जुबां और ये चेहरे पे उदासी सी क्यों है॥ 

मन में है सवाल और जवाब कि तमन्ना है मुझे
कहूँ किस से ये दुविधा सी क्यों है॥ 

मेरा घर, मेरे अपने, मेरी दुनिया है मगर, 
जीवन में मेरे ये तन्हाई सी क्यों है॥ 

वक्त है या वक्त की कमी है मुझे, 
मैं पुरा हूँ मगर आधे की कमी सी क्यों है॥

©Amar Thakur #Nojoto #AmarThakur 

#alone
amarthakur3144

Amar Thakur

New Creator