क्यूँ बंद नहीं कर सकते हम जल बोतल व दूध थैली । जानलेवा कैंसर महामारी प्लास्टिक से भी है फैली ।। हम सभी घर से स्टील जल बोतल ले कर चलें । अल्प शुल्क में बोतलें भर सकने का प्रबंध करें ।। बोतल कीमतों में कटौती हेतु सीएसआर में शामिल करें । संस्थान कर्मियों को बोतलें भेंट दें इस्तेमाल ज़रूरी करें ।। विज्ञापन बोतल पे करने से आधी कीमत जुटे । आम जनता को आधी कीमत में मिल सके ।। प्रवेश शुल्कों में स्टील बोतल वालों को छूट दें । छूट न भी दें तो कतार में प्राथमिकता ही दे दें ।। दूध थैली के पर्याय, एक काग़जी डिब्बे में दूध दिया जाये। दूसरे स्टील डोलची स्टील मिनी टैंकर से भरी जाये ।। नीयत हो तो पर्याय सम्भव है । कैंसर के महारोग की यातनाओं से ये सरल है ।। #environment #plastic #plasticban #aaveshvaani #janmannkibaat