Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे आज भी याद है वो दिन जब मैंने तुम्हें पहली बार

मुझे आज भी याद है वो दिन जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था और देखते ही तुम्हारी उस प्यारी सी, क्यूट सी स्माइल को मैं अपना दिल दे बैठी थी। कभी सोचा नही था की तुम इतने प्यारे होगे और मेरा तुम्हारे लिए प्यार हर दिन और गहरा होता जायेगा। तुम्हे ऐसे ही हंसता देख के बस ये जीवन बीत जाए अब तो बस यही कामना है।
"एक मां की चिट्ठी अपने बच्चे के नाम"

जरूरी नहीं हर बार इस तरह की प्यार भरी बातें  सिर्फ प्रेमी युगल की ही याद दिलाए। दुनिया में और भी रिश्ते है सच्चे प्यार भरे😊

©Vineeta Singh #motherslove♥️ 
#pyarbhararishta
मुझे आज भी याद है वो दिन जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था और देखते ही तुम्हारी उस प्यारी सी, क्यूट सी स्माइल को मैं अपना दिल दे बैठी थी। कभी सोचा नही था की तुम इतने प्यारे होगे और मेरा तुम्हारे लिए प्यार हर दिन और गहरा होता जायेगा। तुम्हे ऐसे ही हंसता देख के बस ये जीवन बीत जाए अब तो बस यही कामना है।
"एक मां की चिट्ठी अपने बच्चे के नाम"

जरूरी नहीं हर बार इस तरह की प्यार भरी बातें  सिर्फ प्रेमी युगल की ही याद दिलाए। दुनिया में और भी रिश्ते है सच्चे प्यार भरे😊

©Vineeta Singh #motherslove♥️ 
#pyarbhararishta