इस दिल ने चाहा तुझे इस कदर लफ़्ज़ नहीं है होंठों पर, दिल की ख्वाईश है इस कदर दूर न हो दिल कभी एक दुजे के स्तर, वो पहली मुलाकात में तुम आँखो में उतर गये इस कदर, दिल मेरे पास होकर भी न रहा मेरे वश मे, दिल ने तुम्हें उतारा है इस कदर हर लम्हा तुम्हारे साथ बिताने कि ख्वाइश है दिल पर #Love #Relationship #FirstLove #pyaari_puchu