जिसके चाहने वाले बहुत हैं, वो भीड़ में भी अकेला है, अगर किरदार बोलते हैं उसके, उसकी ख़ामोशी एक मेला है, जिसने सीख दी करोड़ों को, उसी ने अपना दर्द खुद झेला है, कितने सवाल हैं उसके ज़हन में, कितनी अशांति है उसके मन में, वो हार गया ज़िन्दगी से, वो मार गया ज़िन्दगी को, सोच उसकी थम गई, सांसे उसकी सहम गई, रूह उसकी आज़ाद हुई, शरीर ही बस रह गया, ना बोला उसने ज़ुबान से कुछ, हजारों सवाल कानों में चुपके से कह गया।। एक डिप्रेशन ही ऐसी बीमारी है जो अमीर को भी हो सकती है और गरीब को भी। ये जान लेवा मगर सही वक़्त पर इससे निपटा जा सकता है। डॉक्टर आपको सजेशन और दवा दे सकते हैं मगर किसी ऐसे का साथ होना बहुत ज़रूरी है जो आपके हरकतों और मेंटल स्टेट को समझे और आपको खुशी दे सके।। #अमीरी_गरीबी #depression #careforyou #mentalhealth #yqbaba #yqdidi #yqhindi #penofasoul