है फिक्र मुझे पर तू कदर तो कर, मै हबीब तेरा पर तू रकीब ना बन है लोग बहुत इस दूनिया मे, पर जो बस तुझे ढूँढे वो मेरी नजर तो बन मेरे होने की परवाह ना सही, पर मेरे बातों पर यकीन तो कर तुझे लिखने दू मै मेरे किस्मत को, पर मेरे शायरी के तू लफ्ज तो बन अंजान से थे, आज जानते हैं, कल प्यार हो जाए ऐसी वजह तो बन अगर मिलती है, तो मिल जाने दे, मुझे खोने का जरिया ना बन मै खोया हूं तो खो जाने दे, मै खुदको तूझ मेँ पा लू ऐसी जगह तो बन मै रोया हूं आज तो रो जाने दे,पर मेरे हसने की कल वजह तू बन -Navinya #Navinya #Love #nojoto