जब ज़िंदगी में चारों तरफ से अंधियारा छा जाए और कही भी कुछ भी दिखाई भी ना दे तब गौर से देखना एक छोटी सी किरण दिखेगी और वो होगी उम्मीद। इसलिए कभी भी जिंदगी में कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो तब कही ना कही कोई भी एक ज़रूर उम्मीद होगी। ©tripi #positive #लाइफ #कैरियर #Top #HappyNewYear