कुछ लोग जिंदगी में बहुत खास होते हैं, उनसे जुड़े दिल के सारे जज्बात होते हैं। कुछ दिखते नहीं पर रंगे सियार के जैसे होते हैं, अपना काम निकल जाता है तो देखते भी नहीं है। रंगे सियार जैसे लोगों से हमेशा बच के रहना, यह वह लोग हैं जो कभी अपने होते ही नहीं है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_178 👉 रंगा सियार होना मुहावरे का अर्थ --- धोखा देने वाला ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।