ना ही हिन्दू का है और ना ही मुसलमान का है रास्ते में पड़ा ये लाल खून तो हिन्दुस्तान का है खतरे में आज अल्लाह या भगवान नहीं उसकी रक्षा तू करे इतनी तेरी औकाद नहीं बंद करो देश में ये नफ़रत का घोल घोलना किसी को जो तकलीफ़ दे ऐसे शब्द बोलना बंद करो अपने मतलब कि रोटियां सेकना चंद पैसों की खातिर देश को जलते देखना कभी तो सद्भाव का भी देश को पाठ पड़ाओ गंदी राजनीति से कभी तो ऊपर उठके दिखाओ #DelhiRiots #INeedPeace #StopBurningDelhi