Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतवाली आँखें बहुत कुछ कह जाती है ये आँखे, बस कोई अ

मतवाली आँखें बहुत कुछ कह जाती है ये आँखे,
बस कोई अच्छे से इनमे तो झाँके।
लब भले हीं खामोश रह कर मुस्कुराती हो,
पर हर दर्द को पहचान जाती है ये आँखे।।
अगर हो इश्क का नशा तो अलग ही बात है,
वरना दिल टूटने पर तो पलको को भिगाने के लिए भर आती हैं आँखे।।
आगर करना हो किसी को नज़रो से हीं घायल तो हो जाती है मतवाली,
अगर आये किसी पे गुस्सा तो तो बन जाती है दुर्गा काली।। #MatwaliAankhe मतवाली आँखे
मतवाली आँखें बहुत कुछ कह जाती है ये आँखे,
बस कोई अच्छे से इनमे तो झाँके।
लब भले हीं खामोश रह कर मुस्कुराती हो,
पर हर दर्द को पहचान जाती है ये आँखे।।
अगर हो इश्क का नशा तो अलग ही बात है,
वरना दिल टूटने पर तो पलको को भिगाने के लिए भर आती हैं आँखे।।
आगर करना हो किसी को नज़रो से हीं घायल तो हो जाती है मतवाली,
अगर आये किसी पे गुस्सा तो तो बन जाती है दुर्गा काली।। #MatwaliAankhe मतवाली आँखे