आज फिर मुलाक़ात हुई हैं उनसे, आज फिर निगाहों से बात हुई हैं उनसे ।। चाहत तो थी आज भी इश्क़ मुकम्मल करने की उनसे, कुछ ऐसी थी मजबूरी उन्हें, की मुलाक़ात बस निगाहों में रह गई ।। सोचा था आज, की होजाएगी मुरादें पूरी मेरी, फिर याद आया उनसे किए वो रुखसत का क्या होगा ।। ©MAITHILBABU उनकी मोहब्बत #ishq #mohabbbat #shayari #shayar #kavi #Poetry #poet #writer #MAITHILBABU #alone