ऊपर – ऊपर बाबाजी भीतर दगाबाजी राम राम जपते पराया माल अपना करते लोगों को पकड़ा मीठी पुड़िया करते इंसानों की सौदेबाजी। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_196 👉 ऊपर-ऊपर बाबाजी, भीतर दग़ाबाज़ी लोकोक्ति का अर्थ --- इंसान का बाहर से अच्छा दिखना, भीतर से बुरा होना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।