नायिका धन समर्पित, तन समर्पित ,तुम जो चाहो मन समर्पित तुम ही मेरी जान हो, तेरे लिए जीवन समर्पित तुम न माँगो मुझसे मेरी प्यार की ये निशानियां छोड़ दो मुझे मेरे हाल पर छाने दो वीरानियाँ जीवन जलेगा जलने दो कठिनाईयों को पलने दो मौत आए सामने तो करूँ श्रद्धा सुमन मैं अर्पित धन समर्पित तन समर्पित, तुम जो चाहो मन समर्पित नायक धन समर्पित तन समर्पित............... तुम ही मेरी जान .......................... तुम जो चाहो माँग लो,चाहे भले ही जान लो पास न आऊँ तेरे,बस एक कहना मान लो ये निशानियां तुम मुझको दो और जी लो अपनी जिन्दगी नन्हीं कोमल जान है करने दो इनको पंख अर्जित धन समर्पित तन समर्पित,........................... तुम ही मेरी जान हो................। #तुम जो चाहो #प्रकाश #स्वरान्जली त्याग