#क़ीमत जिनकी हथेलियों में दरारें है और पैरों में बेबाई है उन्ही के दम से अमीरों के बंगलो में रौनकें आई है एक दिन की आमदनी चवन्नी और ख़र्चा रुपइया है उधर लाखों करोड़ो अरबों में अमीरों की कमाई है कोई भी सिरफिरा जब चाहे डरा के ज़िना कर ले हमारा मुल्क़ इस मुआमले में काफ़ी शोहरत पाई है ये रोटियां कितनी महँगी है , सिर्फ औरत बताएगी की जिसने अपना जिस्म बेंच कर क़ीमत चुकाई है #NojotoQuote #क़ीमत #जिस्म #ग़रीब #दौलत #मुहब्बत #ख़्याल #प्यार #ज़िन्दगी #अमीर #पैसा #शोहरत #मुल्क़ #बंगला #nojoto #nojotopoetry #nojotohindi #hindiwriters #writings #feelings #poetry #kavita #कविता #शायरी