हमारी पृथ्वी पे जितना भी सोना है वो 4 खरब साल पहले उल्कापिंड की बारिश की वजह से है। इसकी पैदाइश ही तबाही से हुई है,इसी वजह से सोना इतना शापित है। सोने की अंगूठी से जितने घर बसे नहीं उससे ज्यादा घर सोने की वजह से तबाह हो गए। किसी दूसरे धातु ने इतनी तबाही नहीं मचाई ना ही इतना दुख दिया,क्योंकि सारी दुनिया ख़ाक हो सकती है पर यह सोना चमकता रहेगा। सोना इक अभिशाप। 💍🌋🔥☄️☢️☣️ #स्वर्णिमइतिहासtwj #शापित_धरा #goldendarkness #yqaestheticthoughts #लालच_झूठ_विश्वासघात