Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।श्री हरिः।। 21 - मुझे ढूंढो लुका-छिपी का खेल जब

।।श्री हरिः।।
21 - मुझे ढूंढो

लुका-छिपी का खेल जब खेला जाय, कन्हाई समझ ही नहीं पाता कि उसे छिपे रहना चाहिए और ढूंढने वाले से बोलना नहीं चाहिए। यह तो छिपने के स्थान से निकलकर पुकारेगा - 'मुझे ढूंढ।'

श्रुतियों और योगीन्द्र-मुनीन्द्र युग-युग से ढूँढते होंगे इसे और समस्त साधकों का यही अन्वेष्य होगा, यह भिन्न बात है - उन्हें न मिलता होगा; किन्तु गोपकुमारों के लिए - प्रेमैकप्राण जनों के लिए तो यह कभी छिपा नहीं रहा किं इसे ढूँढा जाय। उनसे इसे छिपना आता ही नहीं है।

कन्हाई छुपा ही हो तो कौन ढूँढकर पावेगा? सीधी बात है कि इसके किसी जन को-मित्र को ढूँढो। दाऊ दादा मिल जाय तब तो पुछना ही क्या, कोई भी सखा मिल जाय तो उसके आस-पास यह नाचता-कूदता स्वयं आ धमकेगा।
anilsiwach0057

Anil Siwach

New Creator

।।श्री हरिः।। 21 - मुझे ढूंढो लुका-छिपी का खेल जब खेला जाय, कन्हाई समझ ही नहीं पाता कि उसे छिपे रहना चाहिए और ढूंढने वाले से बोलना नहीं चाहिए। यह तो छिपने के स्थान से निकलकर पुकारेगा - 'मुझे ढूंढ।' श्रुतियों और योगीन्द्र-मुनीन्द्र युग-युग से ढूँढते होंगे इसे और समस्त साधकों का यही अन्वेष्य होगा, यह भिन्न बात है - उन्हें न मिलता होगा; किन्तु गोपकुमारों के लिए - प्रेमैकप्राण जनों के लिए तो यह कभी छिपा नहीं रहा किं इसे ढूँढा जाय। उनसे इसे छिपना आता ही नहीं है। कन्हाई छुपा ही हो तो कौन ढूँढकर पावेगा? सीधी बात है कि इसके किसी जन को-मित्र को ढूँढो। दाऊ दादा मिल जाय तब तो पुछना ही क्या, कोई भी सखा मिल जाय तो उसके आस-पास यह नाचता-कूदता स्वयं आ धमकेगा।

Views