जिंदगी खुशहाल हो जाती है अपनों का प्यार पाकर, हर गम के बादल छट जाते हैं, अपनों का आशीर्वाद पाकर,, यूं तो हर किसी की जिंदगी में कोई खास होता है,, लेकिन मेरे अपनों में ही मेरा संसार बसता है ।। उनकी दुआओं में भी मेरा ही नाम रेहता है, मेरे सर पे सदा उनका हाथ रेहता है,, उनकी आंखों में सदा मेरे खातिर प्यार दिखता है ।। सुरज की कलम✒ से Dedicated to my mom and my lovely sisters. #nojoto #myfamily #myloveones