वो खफ़ा होकर भी हमको इन दिनों बहुत प्यारा लगता है......... उसकी उदासी भी अब तो, हमें अपना ही खसारा लगता है........ उसकी नाराज़गी का हम पर, इस कदर रहता है सितम अब.......... ग़लती उसकी होने के बाद भी, हमको तो कसूर हमारा लगता है....... ©Poet Maddy वो खफ़ा होकर भी हमको इन दिनों बहुत प्यारा लगता है......... #Sad#Look#Cute#Sadness#Feel#Sorrow#Anger#Effect#Remsin#Fault..........