Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कर ही लिया इरादा और खुद से एक वादा साँझ का इंतज़

आज कर ही लिया इरादा
और खुद से एक वादा
साँझ का इंतज़ार करूँगा नहीं मैं
जलना  है तो सूरज से डरूंगा नहीं मैं
देखूंगा राह नहीं  बद्री या बसंत की मैं
चुनूँगा नहीं राह दरख्तों से भरी देख मैं
काँटों पर चल खून के निशान छोड़ जाऊंगा
पसीने से भिंगुंगा., बरसात का इंतज़ार करूँगा नहीं मैं।  #motivation
 #love_for_poem.
आज कर ही लिया इरादा
और खुद से एक वादा
साँझ का इंतज़ार करूँगा नहीं मैं
जलना  है तो सूरज से डरूंगा नहीं मैं
देखूंगा राह नहीं  बद्री या बसंत की मैं
चुनूँगा नहीं राह दरख्तों से भरी देख मैं
काँटों पर चल खून के निशान छोड़ जाऊंगा
पसीने से भिंगुंगा., बरसात का इंतज़ार करूँगा नहीं मैं।  #motivation
 #love_for_poem.