Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे संघर्ष की कहानी चलते चलते समय के पहिए बदल गय

मेरे संघर्ष की कहानी चलते चलते समय के पहिए  बदल गये 
हम जवानी की दहलीज़ पर खड़े हो गये 
आँखों से छलकते आँसू अब आँखों से दूर हो गये 
मजबूरी ने हमको कमज़ोर कर दिया 
दुनिया से लड़ने के जुनून से दूर हो गये 
हम जवानी की दहलीज़ पर खड़े हो गये 
               
                                                         वक़्त की ज़ंजीरो से दूर बचपन से ना जाने कब दूर हो गये अब तो लोग पल पल के हिसाब के लिए खड़े हो गये 
                             ऊँगली पकड़ के चलाने बाले माँ बाप ऊँगली के एक गेज़िट(मोबाइल) में समेट कर रह गये ।
                   “अब हम जवानी की दहलीज़ में खड़े हो गये “
बचपन के गिली डंडा ,चोर पुलिस का शोर  ट्राफिक के शोर से बदल गया ,में ख़ुद के लिए काम दूसरों के लिए जवाबदेह हो गया 
ज़ोर से लगते ठाहके अब झूठी मुस्कान में बदल गये ।
                     हम जवानी की दहलीज़ में में खड़े हो गये 

माँ बाप की नोकझोक से चिडेने वाले दुनिया के नोकझोक को सुलजाने लगे 
                ज़िंदगी की दोड मे बचपन से दूर हो गये 
               अब हम जवानी की दहलीज़ में खड़े हो गये #parivar
#merikhanni 
#nojoto
 Bizzy Boyfire Saleha ashfaq  Sanjay Verma Bhavesh Jaat
मेरे संघर्ष की कहानी चलते चलते समय के पहिए  बदल गये 
हम जवानी की दहलीज़ पर खड़े हो गये 
आँखों से छलकते आँसू अब आँखों से दूर हो गये 
मजबूरी ने हमको कमज़ोर कर दिया 
दुनिया से लड़ने के जुनून से दूर हो गये 
हम जवानी की दहलीज़ पर खड़े हो गये 
               
                                                         वक़्त की ज़ंजीरो से दूर बचपन से ना जाने कब दूर हो गये अब तो लोग पल पल के हिसाब के लिए खड़े हो गये 
                             ऊँगली पकड़ के चलाने बाले माँ बाप ऊँगली के एक गेज़िट(मोबाइल) में समेट कर रह गये ।
                   “अब हम जवानी की दहलीज़ में खड़े हो गये “
बचपन के गिली डंडा ,चोर पुलिस का शोर  ट्राफिक के शोर से बदल गया ,में ख़ुद के लिए काम दूसरों के लिए जवाबदेह हो गया 
ज़ोर से लगते ठाहके अब झूठी मुस्कान में बदल गये ।
                     हम जवानी की दहलीज़ में में खड़े हो गये 

माँ बाप की नोकझोक से चिडेने वाले दुनिया के नोकझोक को सुलजाने लगे 
                ज़िंदगी की दोड मे बचपन से दूर हो गये 
               अब हम जवानी की दहलीज़ में खड़े हो गये #parivar
#merikhanni 
#nojoto
 Bizzy Boyfire Saleha ashfaq  Sanjay Verma Bhavesh Jaat