Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोच रहा हूँ आखिरी बार तुमसे मुलाक़ात हो जाये तेरे स

सोच रहा हूँ आखिरी बार तुमसे मुलाक़ात हो जाये
तेरे साथ बैठे बैठे दिन की रात हो जाये
तू कहे अपने दिल की में कहूँ अपने दिल की 
और सुनकर दर्द आंखों से बरसात हो जाये
मगर अब तुमसे कभी बात नही करेंगे
तुम चाहो तभी तो मुलाक़ात नही करेंगे
मेने देखा तेरा प्यार हर बार आजमा कर
अब तेरे इन्तेजार में कभी रात नही करेंगे

©@dj.dsr.alwar
  #अच्छाचलतेहै  
#nojohindi #Nojoto #Love #Poetry #viral #letest #sadboystatus #alwar #rajput


 Sakshi Dhingra  jyoti duklan Bh@Wn@ Sh@Rm@  Internet Jockey M. Acharya