कहानियों से दोस्ती बचपन से ही है जिंदगी खूबसूरत है उन्होंने दिखाया जब कभी जिंदगी की सूरत अनजानी लगी तब आईना बनकर खुद से रूबरू करवाया हालांकि अब तक कोई कहानी तराशी ना मैंने बस कविताओं में मैंने कुछ खुद को कुछ अपनी बातों को बताया फिर भी कभी इस बात को ना जताया मुझे खुद से मिलता देखकर मेरी कविताओं में किस्सा बनकर बट जाना उन्होंने कुबूल फरमाया। 🧡📙📙🧡 #kahaniya #kavita #stories #poems #loveforwords #thingsilove #hindipoems #grishmapoems