Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी एक खूबसूरत किताब है चलो इस किताब का किरदार

जिंदगी एक खूबसूरत किताब है
 चलो इस किताब का किरदार बनते हैं
चलो कुछ खुद सीखे कुछ औरो को सिखाते हैं
गिरकर उठना संभल कर चलना ठोकर से कैसे हैं बचना
कुछ हिस्से कीस्सा जिंदगी के उनको भी रूबरू कराते हैं
बहुत से कहानियों के शीर्षक समझाते हैं
जिंदगी का गीत हम भी स्वर और रागिनी से गाते हैं
नमं से आंखों को खुशी से चमकाते हैं
हारे हुए दिल को फिर से नई उम्मीद से जगाते हैं
भूल के गुजरे कल को आज को खुशियों के इत्तर से महका ते हैं
दफना के नफरतों को मोहब्बत का चिराग जलाते हैं
कमजोरी को अपने हौसला बनाते हैं
कैद में है जो उनको आजाद करते हैं 
चलो आज खुद भी आजाद होते  हैं 
जिंदगी का गीत हम भी साथ गाते है #जिंदगी का गीत
जिंदगी एक खूबसूरत किताब है
 चलो इस किताब का किरदार बनते हैं
चलो कुछ खुद सीखे कुछ औरो को सिखाते हैं
गिरकर उठना संभल कर चलना ठोकर से कैसे हैं बचना
कुछ हिस्से कीस्सा जिंदगी के उनको भी रूबरू कराते हैं
बहुत से कहानियों के शीर्षक समझाते हैं
जिंदगी का गीत हम भी स्वर और रागिनी से गाते हैं
नमं से आंखों को खुशी से चमकाते हैं
हारे हुए दिल को फिर से नई उम्मीद से जगाते हैं
भूल के गुजरे कल को आज को खुशियों के इत्तर से महका ते हैं
दफना के नफरतों को मोहब्बत का चिराग जलाते हैं
कमजोरी को अपने हौसला बनाते हैं
कैद में है जो उनको आजाद करते हैं 
चलो आज खुद भी आजाद होते  हैं 
जिंदगी का गीत हम भी साथ गाते है #जिंदगी का गीत
nojotouser4694570294

affu

New Creator