जिंदगी एक खूबसूरत किताब है चलो इस किताब का किरदार बनते हैं चलो कुछ खुद सीखे कुछ औरो को सिखाते हैं गिरकर उठना संभल कर चलना ठोकर से कैसे हैं बचना कुछ हिस्से कीस्सा जिंदगी के उनको भी रूबरू कराते हैं बहुत से कहानियों के शीर्षक समझाते हैं जिंदगी का गीत हम भी स्वर और रागिनी से गाते हैं नमं से आंखों को खुशी से चमकाते हैं हारे हुए दिल को फिर से नई उम्मीद से जगाते हैं भूल के गुजरे कल को आज को खुशियों के इत्तर से महका ते हैं दफना के नफरतों को मोहब्बत का चिराग जलाते हैं कमजोरी को अपने हौसला बनाते हैं कैद में है जो उनको आजाद करते हैं चलो आज खुद भी आजाद होते हैं जिंदगी का गीत हम भी साथ गाते है #जिंदगी का गीत