वो कहती है आदत बन जाओगे केसे कहे हम उसको वो लत है हमारी , रोज़ मरहम का काम करती है हमारे ज़ख्मों पर। उसको खबर ही नहीं वो अब जरूरत है हमारी।। मिलना मुश्किल ही सही कोई बात नहीं , अब तो बात ही हो उससे यही बड़ी बात है हमारी , उसको कोई ग़म ना मिले दुनिया में ऐ रूद्र । अब तो हर वक़्त बस यही खुदा से दुआ है हमारी।। ***रूद्र***