ये तेरा शहर है न !! इस पर आरोप लगा है, इसने अपने गुनाहों का साया गावों पर डाला है. जो कभी थी स्वच्छ व निर्मल मन से अलंकृत जिसके लिए मुख्य थी उसकी संस्कृति, उसे अपने बातों में फ़सा रहा है, सुना है !! शहर तेरा अपने गुनाहों का साया गावों पर भी डाल रहा है. #City #गुनाहों का साया