Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल :- खड़े हैं राह में तेरी... वज़्न-: १२२२ १२२

ग़ज़ल :- खड़े हैं राह में तेरी...
वज़्न-: १२२२ १२२२ १२२२ १२२२

खड़े हैं राह में तेरी झलक तुम कब दिखाओगे, 
बड़ा बेताब है ये दिल हमें कब तक सताओगे |१|

तलब दीदार की हमदम कभी तो सामने आओ, 
तो चाहे जान भी ले लो यूं कब तक आजमाओगे । 

मिले फुर्सत कभी बे-कस ख़यालो में ही मिल जाओ,
 मुक़म्मल हो दुआ मेरी कहो कब मिलने आओगे। 

तकल्लुफ़ से न यूं देखो मुसर्रत से न मर जाये,
गये जो दूर तो तुम भी सदा आंसू बहाओगे | 

मुहब्बत 'की सज़ा क्या है? बता तेरी रज़ा क्या है?
 बताओ और कब तक तुम यूं हमपे ज़ुल्म ढ़ाओगे ? 

बहुत हैं ग़म जमाने में मुहब्बत के सिवा देखो,
 कहो क्या ग़ैर का ग़म भी कभी तुम बांट पाओगे ।

फ़क़त बातें बनाते हो नहीं है ये कलमकारी, 
अज़म" तनुजा " रविश का रख तभी सबको लुभाओगे।

अर्चना तिवारी तनुजा ✍️✍️

©Archana Tiwari Tanuja
  #Moon #gazalshayari #Nojoto
#NojotoHindi #NojotoFilms
#NojotoFamily #MyThoughts 
#khadehairahme 16/06/2023

ग़ज़ल :- खड़े हैं राह में तेरी...
वज़्न-: १२२२ १२२२ १२२२१२२२

#Moon #gazalshayari Nojoto #nojotohindi #NojotoFilms #NojotoFamily #MyThoughts #khadehairahme 16/06/2023 ग़ज़ल :- खड़े हैं राह में तेरी... वज़्न-: १२२२ १२२२ १२२२१२२२ #शायरी

10,886 Views