डॉक्टर जो उतरे भगवान बनकर उन पर तुमने लाठी मारी है खाकी-वर्दी से कर रहे मक्कारी यह कहांँ की समझदारी है जो दे रहे जीवनदान तुम्हें उन पर तुमने अपनी मर्यादाएँ लांघी है क्या तुम्हारे धर्मावलंबियों ने तुम्हें यही शिक्षा बांटी है शर्म करो हैवानों तुमने मानवता के सिर पर हैवानियत की लाठी मारी है ऐसा कौन सा धर्म है तुम्हारा जिसने हर बार तुम्हें सिर्फ क्रूरता ही बांटी है हिंदुस्तान शर्मिंदा हुआ तुम्हारी हैवानियत को देखकर अरे मूर्खों मेरे हिंदुस्तान ने तो सिर्फ मानवता ही बांटी है! साबित कर दिया तुम लोगों ने देश में रहकर देश का गला दबाना है हर बार अपनी गद्दारी का परिचय तुम्हें दुनिया को करवाना है ऐसे मूर्ख और गद्दारों को देश में शरण दे रखी है! 😠😠😠😠😠😠 प्रियतम #गदारी #डाक्टर #कोरोनासंदेश #कोरोना_वायरस #हिन्दुस्तान #देशप्रेम #मूर्ख