चुका पाना है नामुमकिन, कर्जा उस शफ़क़त भरे आंचल का, अज़ल तक बात उस माँ के स्वरूप की है, अदा ना कर पाएंगे ऋण उस गोद का हम, अत्फ़-ए-शफ़क़त है वरदानी है, औलाद के खातिर, अज़ाब-ए-दंड भी हर जाए यह। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "शफ़क़त" "shafqat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है स्नेह, प्यार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है affection. अब तक आप अपनी रचनाओं में स्नेह शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द शफ़क़त का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है