पिता पिता वो जो जीना सिखाये इस गूढ संसार से लड़ना सिखाये वो त्याग तनाव वो दर्द से लड़ना फिर भी चेहरे पर एक सिकन न लाना मेरे लिए जगा है वो सारी सारी रैंन दिन मे दफ्तर रात को मैं बस नही था उसको चैन कभी खिलोनो के लिए मैं रोया भी होगा कभी परेशानियों मे और परेशान किया भी होगा वो शख़्त है दिखते ,पर कोमल है अंदर से वो प्यार करते है मुझे ,दिल के हर एक कोने से मैं भी सहमा सा रहता था ,उनकी आंखों से वो डर नही सम्मान था ,जो करता था मैं भी दिल से न रखूंगा दिल मे कहदूंगा आज उनसे आप हो मेरे गुरु और हो मेरा गुरुर ये बात निकली है जहन से अगर हुई हो गलती तो माफ कर देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना #WOD #पिता #father #fathersday #father'sday #specialday #love #affection #dad #hindi #kavita #dard #pain #proud #secrifices #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #poem #poet #poetry