Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता पिता वो जो जीना सिखाये इस गूढ संसार से लड़ना

पिता 
पिता
वो जो जीना सिखाये 
इस गूढ संसार से लड़ना सिखाये
वो त्याग तनाव वो दर्द से लड़ना
फिर भी चेहरे पर एक सिकन न लाना
मेरे लिए जगा है वो सारी सारी रैंन
दिन मे दफ्तर रात को मैं
बस नही था उसको  चैन

कभी खिलोनो के लिए मैं रोया भी होगा
कभी परेशानियों मे और परेशान किया भी होगा
वो शख़्त है दिखते ,पर कोमल है अंदर से
वो प्यार करते है मुझे ,दिल के हर एक कोने से
मैं भी सहमा सा रहता था ,उनकी आंखों से
वो डर नही सम्मान था ,जो करता था मैं भी दिल से

न रखूंगा दिल मे कहदूंगा आज उनसे
आप हो मेरे गुरु और हो मेरा गुरुर
ये बात निकली है जहन से
अगर हुई हो गलती तो माफ कर देना
बस अपनी परछायी समझ
मेरा हर जुर्म टाल देना
बस अपनी परछायी समझ
मेरा हर जुर्म टाल देना #WOD #पिता #father #fathersday #father'sday #specialday #love #affection #dad #hindi #kavita #dard #pain #proud #secrifices #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #poem #poet #poetry
पिता 
पिता
वो जो जीना सिखाये 
इस गूढ संसार से लड़ना सिखाये
वो त्याग तनाव वो दर्द से लड़ना
फिर भी चेहरे पर एक सिकन न लाना
मेरे लिए जगा है वो सारी सारी रैंन
दिन मे दफ्तर रात को मैं
बस नही था उसको  चैन

कभी खिलोनो के लिए मैं रोया भी होगा
कभी परेशानियों मे और परेशान किया भी होगा
वो शख़्त है दिखते ,पर कोमल है अंदर से
वो प्यार करते है मुझे ,दिल के हर एक कोने से
मैं भी सहमा सा रहता था ,उनकी आंखों से
वो डर नही सम्मान था ,जो करता था मैं भी दिल से

न रखूंगा दिल मे कहदूंगा आज उनसे
आप हो मेरे गुरु और हो मेरा गुरुर
ये बात निकली है जहन से
अगर हुई हो गलती तो माफ कर देना
बस अपनी परछायी समझ
मेरा हर जुर्म टाल देना
बस अपनी परछायी समझ
मेरा हर जुर्म टाल देना #WOD #पिता #father #fathersday #father'sday #specialday #love #affection #dad #hindi #kavita #dard #pain #proud #secrifices #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #poem #poet #poetry
aashishvyas3179

Aashish Vyas

Bronze Star
New Creator