एक तनिक सी बात, जब दिल में शूल सी चुभ जाती है। मेरे नैनों से अश्क़ों की धारा बह आती है । संभालता हूँ खुद को पर संभल नहीं पाता हूँ मैं बस नैनों ही नैनों में बात सारी कह जाता हूँ। भला कौन कैसा और किसकी बातों से रोया हूँ । जानता हूँ हर एक राज पर कुछ कह ना पाया हूँ। मैं आज दुसरे की आँख से रोया हूँ मैं आज दूसरे की आँख से रोया हूँ। "प्रसिद्ध" #NojotoQuote #अश्क़ #हिंदी #विचार #दर्दअनकहा