वक़्त तो बदलता रहता है। तो तुम भी स्वयं को बदल लो, वक़्त की नज़ाकत को जानकर, बदल जाना ही समझदारी है, सबकी माता के प्रति, समझनी अपनी जिम्मेदारी है। पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, स्वच्छता अपनानी है। प्लास्टिक की घुटन से, धरती माता बचानी है। मातृ- दिवस पर अब ये शपथ लो, अब अपनी आदतों को बदल दो। धरती माता को नवजीवन दो। वक़्त बदल रहा है। तुम भी स्वयं को बदल लो। #धरती_माँ #yourquotedidi #yourquotehindi